सोमवार, 10 जून 2013

BETIYAN

ओस की  बूँद सी होती हैं बेटियाँ  ,
पापा की प्यारी और दादी की दुलारी होती हैं बेटियाँ !
माँ -बाप  के    दर्द में  हमदर्द होती हैं बेटियाँ ,
रौशन  करेगा बेटा  तो बस एक ही कुल  को !
र दो -दो कुलों  की लाज होती हैं बेटियाँ ,
हीरा अगर है बेटा तो सच्चा मोती हैं बेटियाँ !!
काटों की राह पर चलती हैं बेटियाँ ,
औरों की राह में फूल बनाती हैं बेटियाँ !
कहने को तो पराई अमानत हैं बेटियाँ ,
पर बेटों से भी बढ़कर होती है बेटियाँ ,!!
यदि बेटा है आँख तो पलक हैं बेटियाँ ,
जीवन का सारांश हैं बेटियाँ !
बेटी धन पराया होता है यह मैं सुनती आई हूँ ,
दर्द बिदाई का क्या होता  है आज समझ में आया है.!!
गम और ख़ुशी का कैसा यह रिश्ता है आज समझ पाई हूँ,
मेरी ही परछाई आज ले रही है मुझसे ही बिदाई!
आप सब की लाड़ली अब ले रही है बिदाई ,
कैसी यह घड़ी है कि ना चाहते हुए भी कर रहे है जुदा !!.


शनिवार, 1 अक्तूबर 2011

SAMAY

समय बड़ा बलवान है
समय  किसी का इंतजार नहीं करता
समय तो आता  है और चला जाता है
जो समय के महत्व को  समझ गया वही शहंशाह  है !
समय का कालचक्र तो चलता ही रहता है
जो गुजर  गया उसे पकडा नहीं जा सकता है
समय तो आता ही है जाने के  लिए !!
समय की कीमत को पहचानने वाले
सफलता खुद व खुद हासिल कर लेते है !!
सच ही कहा है --
काल करे सो आज कर आज करे सो अब |
पल में परलय होयगा बहुरि करेगा कब ||
समय पाए फल होत   है समय पाए झरि जात |
सदा रहे नहि एक सी का रहीम पछितात ||
सच ही है समय से पहले और भाग्य से ज्यादा नहीं मिलता |

सोमवार, 26 सितंबर 2011

NAARI





ऐ नारी तू कितनी महान है
खुद को कष्ट देकर भी दूसरो  को  खुशियाँ बाँटती है
उसी में अपने को खुश महसूस कराती है
ऐ नारी तू कितनी महान है |
तुझसे  ही ये  संसार सजा है
तुमने ही सींचा  है अपने ममता रुपी आँचल से
तू ममता की मूरत  है
ऐ नारी तू कितनी महान है ||
दुनिया को रचाने वाली  है तू ,
हर घर की शान है तू
हर घर  की जान  है तू
तू है कितनी सहनशील
तेरी महिमा अपार है
ऐ नारी तू कितनी महान है ||
भिन्न -भिन्न रूप निभाती है तू
कभी बेटी ,कभी पत्नी तो कभी माँ बन   जाती  है  तू 
कभी  प्रेयसी  , कभी लक्ष्मीबाई  
कभी दुर्गा  , कभी  सीता का  रूप निभाती  है  तू 
ये  नारी  तू  कितनी  महान है  तू  !!!!!